instagram reels se paise kaise kamaye

instagram reels se paise kaise kamaye

आज के समय में सोशल मीडिया काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। लोग ज्यादातर Instagram सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं जिसमें वह Reels देखकर अपना समय बर्बाद करते हैं। 

तो हम आपको यह बता दे कि यदि आप Instagram Reels से पैसे भी कमा सकते हैं। अब आपके मन में यह प्रश्न उठा होगा कि instagram reels se paise kaise kamaye? तो आप Instagram पर Reels बनाकर उसे अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

चलिए आज के इस लेख में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि instagram reels se paise kaise kamaye? ताकि आपका समय Instagram पर बर्बाद ना हो और आप Instagram से ही पैसे कमा पाए।

Instagram Reels क्या है? (What is Instagram Reels)

Instagram Reels एक Video Making Feature जिसमे 15 से 1 मिनट तक का वीडियो होता है जिसे कई लोगों द्वारा बना करके Instagram पर अपलोड किया जाता है। और जो भी व्यक्ति इन Reels को बनाकर Instagram पर अपलोड करते हैं उन्हें Instagram पैसे भी देती है।

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए (instagram reels se paise kaise kamaye)

Instagram Reels एक ऐसा वीडियो होता है जिसे लगभग हर कोई देखना पसंद करता है। और ऐसे में कई लोगों का यह प्रश्न भी आता है कि instagram reels se paise kaise kamaye जा सकते हैं। तो चलिए हम यहां पर आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं।

 

  • Reels Play Bonus Program में हिस्सा ले कर पैसे कमाए

Reels Play Bonus Program Instagram द्वारा चलाया गया एक Program है जिसमें ऐसे Creators शामिल हो सकते हैं जिनके काफी अच्छे Followers है और वह हमेशा एक अच्छी मात्रा में Reels Upload करते हैं। इस Program में जुड़ने से Instagram आपको हर महीने Instagram Reels के लिए कुछ पैसे देता है।

Instagram ने इस Program से संबंधित कुछ योग्यताएं एवं शर्ते भी रखी है जिसे पूरा करने के बाद आप इस Program में हिस्सा ले सकते हैं और Instagram reels बना कर हजारों रुपए हर महीने कमा सकते हैं।

 

  • Sponsord Post द्वारा इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

Sponsord Post वह होता है जिसमें आप किसी दूसरे ब्रांड के Product का Promotion करते हैं। आपको केवल ऐसे Brand के साथ जुड़ना है जो अपने Brand का प्रमोशन Instagram Reels के माध्यम से करवाना चाहती है। क्योंकि Instagram Reels काफी लोकप्रिय है और Instagram Reels पर किए गए प्रमोशन के माध्यम से लोग ज्यादा से ज्यादा किसी भी Brand के Product को खरीदना पसंद करते हैं। 

आप कुछ Brand से मिले और उनके Product का प्रमोशन अपने Reels के माध्यम से करें। और वह Brand आपको इस Sponsord Post के लिए कुछ पैसों का भुगतान भी करेगी। इस तरह से आप आसानी से Instagram Reels द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

 

  • Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

ऐसी कई कंपनियां हैं जो अपने Product को बेचने के लिए Affiliate Program चलाती है जिसके अंतर्गत वह इनके Afiliate Program में जोड़ने वाले लोगों को Product का Link प्रदान करती है। 

अब इन Affiliate Program में जुड़ने वाले व्यक्ति इस link को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से Promote करते हैं और जितने भी लोग इस लिंक के माध्यम से कंपनियों के Product को खरीदते हैं उतनी ही ज्यादा Commission आपको प्राप्त होती है।

कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनियां Amazon, Flipcart, और Shopsify है। इन कंपनियों के Affiliate Program में जुड़कर Instagram Reels में Affiliate Link को लगा सकते हैं और हजारों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

Instagram Reels बनाकर पैसे कमाने के तरीके (How to Earn Money Form Instagram Reels)

कई लोग यह तो जानते हैं कि Instagram रील्स से पैसे कमाए जा सकते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता कि Instagram Reels कैसे बनाएं और किस तरह से Instagram reels बनाकर पैसे कमाने की शुरुआत करें। तो चलिए हम आपको Instagram Reels बनाने के कुछ टिप्स प्रदान करते हैं।

 

  • सबसे पहले Reels के लिए एक Topic सोचें 

यदि आप Instagram Reels बनाना शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जरूरी है कि आपके पास कोई विशेष विषय होना चाहिए जिस पर आप रील्स बना सके। 

कुछ Instagram Reels बनाने के टॉपिक इस प्रकार हैं –

Fitness and Health

Food and Recipes

Educational

Traveling

Business

Music

Parenting

Fact

Comedy

Finance

Photography

Dance

Motivation

Beauty

Lifestyle 

 

  • Instagram Reels बनाने के लिए कंटेंट सोचे

अब यदि आपने अपना एक Topic Decide कर लिया है तो उस टॉपिक पर आप लोगों को क्या Content दे सकते हैं इसके बारे में सोचना होगा। जैसे कि, आप Educational Video बना रहे हैं तो आपको यह सोचने की जरूरत है कि आप किस तरह की जानकारी लोगों को अपने Reel के माध्यम से दे सकते हैं ताकि वह लोगों के लिए फायदेमंद हो।

 

  • Trend Follow करें

Instagram पर हमेशा कई तरह के Trend चलते रहते हैं जिसे आप को Follow करने की जरूरत है। आप उस Trend से संबंधित अपने Instagram Reels बनाएं ताकि आपका Reels भी ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए और आपके ज्यादा Followers बढ़ पाए।

 

  • Hashtag का उपयोग करें

Instagram में लगभग सभी Reels Hashtags (#) के माध्यम से ही ज्यादा लोगों तक पहुंच पाती है। इसलिए ऐसे Hashtags का उपयोग करें जो इस समय Trendig पर चल रहा हो। और ध्यान रखें कि अपने हर वीडियो में हमेशा अलग अलग Hashtags का उपयोग करें। 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि instagram reels se paise kaise kamaye?? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Instagram reels से पैसे कमाने से संबंधित अच्छी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।