आजकल सोशल मीडिया काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इन्हीं में से एक सोशल मीडिया टेलीग्राम भी है जिसे लोग काफी ज्यादा उपयोग करते हैं। कई बार लोगों को किन्ही कारणों से अपना Telegram Account Delete करना पड़ता है।
जैसे- नंबर बदल जाने के कारण या अकाउंट हैक हो जाने के कारण इत्यादि। Telegram Account बनाना तो सभी को आता है परंतु लोग ये नहीं जानते कि Telegram Account Delete कैसे करें?
इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Telegram Account Delete कैसे करें? और साथ ही Telegram Account Delete करने से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –
Telegram क्या है? (What is Telegram?)
अन्य सोशल मीडिया एप की तरह टेलीग्राम भी एक सोशल मीडिया ऐप है जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं। टेलीग्राम भी Whatsapp की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
फर्क इतना है कि टेलीग्राम में हमें end to end encrypted Chat नहीं मिलती है। Telegram Account के मदद से भी हम अलग-अलग लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं।
साथ ही हम इसपर Group भी बना सकते है और उनके साथ एक साथ बात कर सकते है। इसके साथ कई लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल अपने Business के लिए भी करते हैं।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Factors considering before Delete Telegram Account)
Telegram Account Delete करने से पहले आपको नीचे लिखे गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- आपका Telegram Account Activate होना चाहिए यानी कि आपका Telegram Account Login होना चाहिए।
- Telegram Account Delete करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है।
- यदि आप Telegram Account Delete करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि यह वापस से Restore नहीं किया जा सकता है। इसलिए सुनिश्चित करने के बाद ही अपना Telegram Account Delete करें।
- Telegram Account Delete करने के लिए टेलीग्राम ऐप की कोई आवश्यकता नहीं है इसके लिए आपके पास एक ब्राउज़र होना आवश्यक है।
Telegram Account Delete कैसे करें? (How to Delete Telegram Account in hindi)
Telegram Account Delete करना काफी आसान है इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा।
- सबसे पहले Telegram Account Deactivate पेज लिंक पर जाएं।
- इसके बाद अपना Telegram Account का मोबाइल नंबर डाले और Next पर Click करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Code आएगा। Code को Confirmation Code वाले Box में डालें और Sign In पर Click करें।
- अब आप से अकाउंट Delete करने का कारण पूछा जाएगा जिसमें आपको अपना कारण बता देना है और Done पर Click करना है।
- Done पर Click करते ही आपके पास “Are you Sure” करके एक Popup आएगा जिसमें लिखा होगा कि यदि आप अपना अकाउंट Delete करने के बाद इसे वापस Access नहीं कर सकते हैं। और इसी के ठीक नीचे Yes Delete My Account लिखा होगा जिस पर आपको Click कर देना है।
- इस तरह आपका Telegram Account आसानी से Delete हो जाएगा।
Telegram Account Delete करने पर क्या होगा?
- टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर देने पर आपके सारे Contacts और messages भी टेलीग्राम से डिलीट हो जाएंगे।
- Telegram Account deactivate कर देने पर आपका Group वैसे ही चलता रहेगा और आप अभी भी उस ग्रुप के admin होंगे।
- अकाउंट डिलीट कर देने पर आपके सारी telegram History भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।
- अब यदि आपको इसी नंबर से अपना टेलीग्राम अकाउंट दोबारा बनाना चाहते हैं तो आपकी पुरानी हिस्ट्री नहीं दिखेगी और आपको वापस से अपने सभी कांटेक्ट को इस टेलीग्राम अकाउंट में ऐड करना होगा।
- इसे भी पढ़े: Zomato से खाना ऑर्डर कैसे करें
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Telegram Account Delete कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से Telegram Account Delete कर पाएंगे।
यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।