WhatsApp Video call Record कैसे करें

आज के समय में WhatsApp एक लोकप्रिय सोशल मीडिया एप बन गया है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है क्योंकि WhatsApp के द्वारा हम जो भी चैट करते हैं वह End-to-end encrypted होता है। इसके साथ ही WhatsApp के माध्यम से Video call और Audio Call भी आसानी से किया जा सकता है। कई लोग WhatsApp के द्वारा किए जा रहे Video call को Record करने की कोशिश करते हैं परंतु कॉल Record नहीं हो पाता है जिसके कारण लोबिया ढूंढने की कोशिश करते हैं कि WhatsApp video call record kaise kare? 

बिजली आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि WhatsApp video call record kaise kare? और साथ ही WhatsApp Video call Record करने से संबंधित कुछ अन्य भी जानकारियां प्रदान करने का प्रयास करते हैं।

WhatsApp Video call क्या है?

WhatsApp Video call WhatsApp का ही एक फीचर है जिसके माध्यम से हम अपने चाहने वालों के साथ Video call पर आसानी से बात कर सकते हैं। जिस तरह WhatsApp में हम एक दूसरे के साथ या ग्रुप बनाकर चैट करते हैं और वह Chat End-to-end encrypted होता है उसी प्रकार WhatsApp Video call में भी हम ग्रुप में Video call कर सकते हैं और सभी लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। WhatsApp Video call की खास बात यह है कि यह Video call भी End-to-end encrypted होता है जिसे किसी अन्य व्यक्तियों के द्वारा ना ही देखा जा सकता है और ना ही सुना जा सकता है। इसलिए WhatsApp किसी भी तरह के Video call को Record करने की अनुमति नहीं देता है। 

WhatsApp Video call Record कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको बताया WhatsApp कभी भी WhatsApp पर किए जा रहे हैं Video call को Record करने की अनुमति नहीं देता है क्योंकि यह End-to-end encrypted होता है लेकिन हम यहां आपको 2 तरीके बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप WhatsApp Video call Recording आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए समझते हैं कि WhatsApp video call record kaise kare? 

 

Screen Recording करके WhatsApp Video call Record करें

  • आज के लगभग सभी Android मोबाइल में Screen Recording का फीचर होता है और उसी Feature के माध्यम से WhatsApp Video call Record किया जा सकता है। 
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल Screen कोई Scroll Down करें और Quick Panel में जाकर Screen Recording icon पर क्लिक करें। 
  • On करने के बाद आपके Screen पर Screen Recording का एक छोटा icon आ जाएगा जहां से आप Screen Recording को चालू और बंद कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप WhatsApp पर जाएं और किसी को भी Video call करें। Video call लगाने से पहले आप अपने मोबाइल Screen पर दिख रहे icon के माध्यम से Screen Recording Start कर ले।
  • अब जब तक आप WhatsApp Video call पर बात कर रहे हैं तब तक Recording on रहने दे और WhatsApp Video call खत्म होने पर Recording को Stop कर दे।
  • इस तरह से आपका WhatsApp Video call Record हो जाएगा और आप इस WhatsApp Video call Recording को Screen Recording App में जाकर देख सकते हैं। 

 

Screen Recorder App डाउनलोड करके WhatsApp Video call Record करें 

  • कई Android फोन ऐसे भी हैं जिनमें पहले से ही Screen Recording का फीचर नहीं होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले Screen Recorder App डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर किसी भी Screen Recorder App को डाउनलोड करें। आप भी U Screen Recorder एप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब Screen Recording App को Open करें जिसमें आप से कुछ permission मांगे जाएंगे उसे आपको Allow कर देना है।
  • अब इस App में जाकर Screen Recording icon पर क्लिक करें। क्लिक करते ही वह icon आपके मोबाइल Screen पर दिखने लगेगा।
  • अब उसी आइकन पर क्लिक करके आप Recording को शुरू और बंद कर सकते हैं।
  • अब आप WhatsApp में जाकर Video call करें और Screen Recording को On कर ले इस तरह से आपका WhatsApp Video call Screen Recording हो जाएगा।
  • अब आप यह WhatsApp Video call की Screen Recording Screen Recorder App में जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: Telegram Account डिलीट कैसे करें? 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp video call record kaise kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप WhatsApp Video call Recording के बारे में जानकारी हासिल कर पाए होंगे। इसके अलावा यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।

Leave a Comment